इंदौर को पछ़ाड़कर रतलाम बना मंडल का सबसे साफ स्टेशन

रतलाम स्टेशन अब मंडल का सबसे साफ स्टेशन बन गया है। यह स्थान उसने एनएसजी (नान सबअर्बन ग्रुप)-2 कैटेगरी के इंदौर और उज्जैन स्टेशन को पछाड़कर बनाया है। बीते साल यह तमगा इंदौर के पास था। इस साल रतलाम स्टेशन ने जनरल और कैटेगरी दोनों रैंक में उसे पीछे छोड़ दिया है।


देश के 720 स्टेशनों की बुधवार को रेल मंत्रालय द्वारा जारी स्वच्छता सर्वे रिपोर्ट में रतलाम स्टेशन का स्कोर 820.28/1000 रहा। जनरल रैंक में रतलाम स्टेशन की देश 100 वीं रैंक बनी है, जबकि एनएसजी-2 कैटेगरी में देश में 23 वे नंबर पर रहा।


इस बार मंडल के 8 स्टेशनों में सर्वे हुआ था। कैटेगरी रैंक की बात करे तो इंदौर स्टेशन की रैंक में चार स्थान, उज्जैन की रैंक में 48, रतलाम स्टेशन की रैंक में 85 और चित्तौडगढ़ की रैंक में 14 स्थान सुधार हुआ है। मंडल रेल प्रबंधक आरएन सुनकर ने बताया अगली बार टॉप 50 में जगह बनाने की कोशिश रहेगी। इसकी शुरुआत बुधवार को गांधी जयंती से कर दी है।