सड़क किनारे खड़े कंटेनर में जा घुसी तेज रफ्तार कार, तीन की मौत

 इंदौर-अहमदाबाद फोरलेन पर रविवार को सड़क किनारे खड़े कंटेनर में एक तेज रफ्तार कार जा घुसी। कार के टकराने से कंटेनर चालक घबरा गया और कंटेनर में फंसी कार को 200 फीट तक घसीटते हुए ले गया। हादसे में कर सवार तीन व्यक्तियों की मौत हाे गई।



जानकारी के अनुसार हादसा रविवा सुबह इंदौर- अहमदाबाद फोरलेन पर मांगोद चौराहे के पास हुआ। प्रत्यदर्शियों के अनुसार चाय की दुकान के सामने खड़े कंटेनर में पीछे से एक तेज रफ्तार कार जा घुसी। जैसे ही कार कंटेनर में घुसी चालक कंटेनर लेकर भागने लगा। कार कंटेनर में इतनी बुरी तरह फंसी हुई थी कि 200 फीट तक घसीटती हुई चली गई। हादसे में कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। ग्रामीणों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी और कार में सवार लोगों को बाहर निकाला।



जानकारी के अनुसार कार इंदौर से झाबुआ जा रही थी। कार में तखत सिंह पिता खुशालसिंह नायक (42) नि. ग्राम झायडा़, हितेश पिता दिनेश सिंह नायक (22) नि. पिटोल झाबुआ व आरक्षक भगतसिंह अखाड़े (40) झाबुआ कोतवाली निवासी चुम्पिया थाना टांडा सवार थे। हादसे में तीनों की मौत हो गई।