रणवीर सिंह अपनी एक्टिंग से लोगों को दीवाना बना देते हैं. अपने करियर में अभी तक रणवीर सिंह ने एक से बढ़कर एक बेहतरीन किरदार निभाए हैं. वहीं अब रणवीर सिंह का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वो एक बच्ची के साथ क्यूट डांस करते हुए नजर आ रहे हैं.
रणवीर सिंह अपनी एक्टिंग से लोगों को दीवाना बना देते हैं. अपने करियर में अभी तक रणवीर सिंह ने एक से बढ़कर एक बेहतरीन किरदार निभाए हैं. वहीं अब रणवीर सिंह का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वो एक बच्ची के साथ क्यूट डांस करते हुए नजर आ रहे हैं.
साल 2018 में रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण फिल्म पद्मावत में साथ नजर आए थे. इस फिल्म में रणवीर सिंह पर एक गाना 'खलीबली' फिल्माया गया था. इस गाने में रणवीर सिंह में काफी एनर्जी दिखी थी. वहीं अब इस गाने पर उन्होंने एक बच्ची के साथ डांस किया है.
रणवीर सिंह का बच्ची के साथ डांस का ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. इस वीडियो में दिखाई दे रहा है कि रणवीर सिंह खलीबली गाने का डांस स्टेप करते हैं और बच्ची उनके स्टेप की नकल करती है. आखिर में रणवीर बच्ची को गले लगाते भी दिख रहे हैं.
शादी की सालगिरह
बता दें कि हाल ही में दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह की शादी के एक साल पूरे हो गए हैं. दोनों अपनी सालगिरह की खुशी में भगवान का आशीर्वाद लेने तिरुपति मंदिर गए थे. सोशल मीडिया पर दीपिका ने अपनी फोटो शेयर करते हुए लिखा, 'आज हम अपनी शादी की पहली सालगिरह मना रहे हैं और इसके लिए भगवान वेंकटेश्वर का आशीर्वाद लेने गए. सभी के प्यार, दुआओं और बधाईयों के लिए शुक्रिया.'